Liver (लिवर)क्या है ? एवं लिवर के कार्य

573

Liver हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि (Gland) होती हैं , इस को हम जिगर भी कहते है , यह उदर गुड़ा में दायें (Right) और सबसे ऊपर के भाग में डायफ्राम के निचे होता हैं , पसलिया Liver के कई भाग को Protect करती हैं , लिवर में 2 लोब होते है , Right लोब और Left लोब , Right लोब Left लोब से बड़ा होता है , एक स्वस्थ वयक्ति के लिवर का बजन लगभग 1.5 KG होता हैं|

Liver की सरंचना करने वाली कोशिकाओं का आकर आठ कोण के सामान होता है , लिवर में 2 रक्त (Blood) वाहिनियां (Vessels)होती हैं , लिवर को शुद्ध रक्त पहुंचाने वाली वाहिनी को Hepatic artery कहते हैं , यह ह्रदय (Heart) की महाधमनी से निकलती है , Hepatic artery लिवर को पोषक तत्व प्राप्त होता हैं , Hepatic Vein के द्वारा अशुद्ध रक्त को लिवर से बहार जाता हैं , लिवर के नीचे एक छोटी सी थैली होती है , जिस में पित नली के द्वारा पित एकत्रित होता है , यह पित रस उत्पन्न करता हैं , जिस थैली में पित एकत्रित होता है , उसे पित्ताशय (Gall bladder) कहते हैं |

Liver के कार्य :-

1. Liver प्रतिदिन 500 -700 ग्राम पित्त रस उत्पन्न करता है , जी की पित्ताशय में एकत्रित होता है , पित्त मुख्य रूप से वसा के पाचन में सहायता करता हैं |

2. लिवर रक्त से प्राप्त ग्लूकोज को एन्जाइम की क्रिया के द्वारा ग्लाइकोजिन में परिवर्तित क्र देता है , यह ग्लाइकोजिन लिवर कोशिकाओं में एकत्रित होता है , तथा जरुरत पड़ने पर ग्लाइकोजिन पुनः ग्लूकोज में परिवर्तित जाते हैं |

3. लिवर लौह लवण ,तांबा एवं वसा में घुलनशील विटामिन संचय करता है |

4. पित्त रस वसा के पाचन में सहायता करता हैं |

5 . भ्रूण में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण लिवर में होता है |

6. रक्त में उपस्थित मृत लाल रक्त कोशिकाओं को खत्म करने का कार्य भी लिवर करता हैं |

7. लिवर यूरिया का निर्माण करता हैं |

8. हिमेटिन का संचय करता है |

9. लिवर फाइब्रिनोजिन नामक प्रोटीन का निर्माण करता है | जोकि रक्त को जमने में सहायता करता है |

10. लिवर हिपेरिन बनाने का कार्य करता हैं , जो रक्त को जमने से रोकती है |

11. लिवर शरीर में होने वाली चयापचय की क्रियाओ का मह्त्वपूर्ण भाग लेता हैं |

12. लिवर हानिकारक जीवाणु को ख़त्म करने का काम भी करता है |

13. लिवर विषैले पदार्थो को शरीर से बहार निकालता हैं |