मादक पदार्थो (Narcotics) का हमारे शरीर एवं समाज पर क्या प्रभाव पड़ता हैं

693
मादक पदार्थो (Narcotics) का हमारे शरीर एवं समाज पर क्या प्रभाव पड़ता हैं

खाद्य पदार्थो (Foodstuffs) व पेय पदार्थ के आलावा हम कुछ ऐसे पदार्थो का सेवन भी करते हैं , जिनसे नशा होता हैं , उन पदार्थो को मादक पदार्थ (Narcotics) कहते हैं , मादक पदार्थ जैसे :- शराब , भांग , अफीम , तम्बाकू , चाय – कॉफी , यह पदार्थ हमारे लिए जरुरी नहीं हैं , एवं शरीर पर विषैला प्रभाव डालती हैं , मादक पदार्थो का हमारे शरीर एवं समाज पर बहुत बेकार प्रभाव पड़ता हैं , मादक पदार्थो का प्रयोग करने से शरीर कमजोर पड़ जाता हैं , एवं स्वास्थ एवं धन की बहुत हानि होती हैं , मादक पदार्थो का प्रयोग आज के समय युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा करती हैं |

शराब :- शराब एक बहुत अधिक हानिकारक पेय पदार्थ हैं , शराब में बहुत अधिक नशा पाया जाता हैं , शराब का सेवन करने से हमारे शरीर में नशा , स्फूर्ति एवं उत्तेजना उत्पन्न होती हैं , शराब के सेवन से हमारे स्वास्थ पर बहुत कुप्रभाब पड़ते हैं |

1. शरीर धीरे – धीरे कमजोर पड़ने लगता हैं , मांसपेसियों तथा स्नायु संस्थान की नियंत्रण शक्ति कम हो जाती हैं |

2. आमाशय,लिवर , रक्तवाहिनियां एवं गुर्दे (Kidneys) बेकार हो जाती हैं |

3. रोग निरोधक छमता कम हो जाती हैं |

4. शराब पीने से नशा होता हैं , इस नशे के कारण वयक्ति को इस की लत पड़ जाती हैं |

तम्बाकू :- तम्बाकू का उपयोग हुक्का , बीड़ी , सिगरेट , पान , सिगार में किया जाता हैं , इस में निकोटीन नामक पदार्थ होता हैं , जो बहुत घातक होता हैं , तम्बाकू में कई प्रकार की गैसे व रासायनिक पदार्थ पाये जाते , तम्बाकू से कार्बन मोनो ऑक्साइड , क्लोरीन , अमोनिया गैस पाई जाती हैं , तम्बाकू से हमारे शरीर पर होने वाले हानिकारक प्रभाह :-

1. तपेदिक , फेफड़ो का कैंसर , ह्रदय रोग , होठों का कैंसर , गले का कैंसर , खांसी , दमा आदि |

2. मिर्गी , पागलपन , जीभ तथा मुँह का कैंसर |

3. रक्तचाप व ह्रदय रोग , पाचन क्रिया पर प्रभाव |

4. सिर में दर्द , चक्कर आना , आंखो को हानि |

भांग :- यह एक प्रकार की पत्तियों से बनती हैं , यह बहुत नशीला पदार्थ होता हैं , इस का उपयोग होली पर अधिक किया जाता हैं , भांग से भूख बड़ जाती हैं ,स्मरण सकती नष्ट हो जाती हैं , आमाशय की क्रियाशीलता कम हो जाती हैं |

अफीम :- यह एक नशीला पदार्थ हैं , गांव में स्त्रिया छोटे बच्चों को सुलाने के लिए अफीम दूध में मिलाकर पिला देती है , इस के सेवन से नींद आती हैं , एवं इस का प्रयोग ज्यादा करने से मृत्यु भी हो सकती हैं |