Chicken Pox रोग अशुद्ध वायु के कारण होता हैं , Chicken Pox रोग फैलने वाले वायरस का नाम डारमोट्रापिक है यह एक संक्रमित बीमारी है जो रोगी के सीधे सम्पर्क में आने से फैलता है | यह बीमारी बीमार बच्चों से स्वस्थ बच्चों में बहुत जल्दी फैलती है |
Chicken Pox के लक्षण :-
1. रोगी को बहुत तेज बुखार आता है , आँख व नाक से निरन्तर पानी निकलता है |
2. शरीर पर लाल रंग के छोटे -छोटे दाने पड़ जाते हैं | ये दाने सबसे पहले पेट पर दिखाई देते हैं |
3. दाने बड़े हो जाते है और इस में पस (Pus ) भर जाता है, और रोगी को बहुत बेचैनी होती हैं |
4. फिर कुछ समय के बाद बुखार काम हो जाता हे , तथा पस सूखने लगता हे।
5 6 वें 7 वें दिन पपड़ी सूख कर निकलने लगाती हे
बचाव के उपाय :-
1. रोगी बच्चे को अन्य बच्चों से अलग कमरे में रखना चाहिए।
2 . रोगी के उपयोग में आने वाली वस्तुओं, कपड़ों आदि को डेटॉल या नीम के पानी से धोना चाहिए।
3 . रोगी का भोजन सादा एवं सुपाच्य होना चाहिए।
4 .रोगी को डॉक्टर को दिखाना आवश्यक है , डॉक्टर से सलाह जरूर लें।