खसरा (Measles) क्या हैं | कारण , लक्षण एवं बचाव के उपाय

497
खसरा (Measles) क्या हैं
img source : hindidoctorcom

Measles (खसरा) बीमारी के फैलने का मुख्य कारण वायु प्रदूषण (Air Pollution ) हैं , खसरा फैलने का मुख्य कारण डरमोट्रापिक वायरस हैं , यह रोग बच्चों में अधिकांश होता हैं , परन्तु आजकल बड़े लोग भी इस रोग का शिकार हो रहे हैं , इस रोग की cycle 10 -14 दिनों की होती हैं |

कारण :- रोगी की खांसी , छींक एवं नाक से निकलते हुये पानी में खसरा रोग के वायरस मौजूद रहते है , यह वायरस स्वस्थ बच्चों के नाक व गले में में पहुंच कर इस रोग का कारण बनते हैं |

खसरा रोग के लक्षण :-

  1. सबसे पहले रोगी को जुकाम होता है |
  2. नाक व कान से पानी बहने लगता है |
  3. खांसी व छींक आती है |
  4. 2 -3 दिन बाद तेज बुखार आ जाता है |
  5. शरीर पर घमोरी की तरह लाल दाने निकल आते है , यह दाने सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देते हैं , इस के बाद सारे शरीर पर फैलता हैं |
  6. 3 -4 दिनों के बाद यह दाने सुखने लगते है और बुखार कम होता है |

खसरा से बचाव के उपाये :-

  1. रोगी को साफ सुथरे एवं एकांत कमरे में रखना चाहिये |
  2. रोगी द्वारा उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओ एवं कमरे की साफ सफाई करते रहना चाहिये |
  3. रोगी की देखभाल साबधानी से करनी चाहिये , रोगी को पुरी तरह आराम एवं हल्का भोजन देना चाहिये |
  4. खसरे का प्रभाव आँखो पर भी पड़ सकता है |

खसरे का उपचार :-

  1. इस रोग में सांस लेने में तकलीफ होती हैं , अतः रोगी ठंड से बचाना चाहिये ताकि उसे निमोनिया न हो।
  2. रोगी को गर्म पदार्थ जैसे चाय ,कॉफी एवं गर्म दूध देना चाहिये |
  3. डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिये |

,