बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए करे यह कार्य

398

बच्चों के शारीरक व मानसिक विकास के लिए एक उत्तम परिवार का होना जरुरी हैं , बच्चों के शारीरक व मानसिक के लिए एक अच्छे वातावरण का होना जरुरी हैं , बच्चों के शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए इन बातो का ध्यान रखे |

1. माता – पिता में मधुर सम्बन्ध :- बच्चों के शारीरक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए माता – पिता के बीच मधुर सम्बन्ध होना जरुरी हैं , अगर माता -पिता के बीच सम्बन्ध मधुर नहीं रहेंगे , उस परिवार में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास ठीक तरीके से नहीं हो पता हैं |

2. बच्चों की आवश्यकताओ व रुचियों का ध्यान :- प्रत्येक माता – पिता का यह कर्तव्य है , कि वें बच्चों की आवस्यकता व रुचियों को ठीक से समझे तथा उसे महत्त्व दें , उनकी बातो का ध्यान रखे , उनकी किसी भी मांग का तिरस्कार न करे |

3. मनोरंजन का साधन :- बच्चों के मानसिक विकास के लिए यह जरुरी हैं , उन्हें इस प्रकार के मनोरंजन के अवसर प्रदान करे जिस से वह जीवन में निराशा का अनुभव न करें , स्कूल एवं घर में छोटे बच्चों के खेलने की उचित व्यवस्था होनी चाहिये , जिनसे उनका पर्याप्त एवं उचित मानसिक विकास हो |

4. सामाजिक सम्बन्ध :- बच्चों में सामाजिक सम्बन्ध विकसित करने से भी उनका मानसिक व संवेगात्मक विकास ठीक प्रकार से हो पाता है , इस के लिए उन्हें अपने मित्रो को आमंत्रित करने , उनके साथ खेलकूद में भाग लेने ,पिकनिक मानाने आदि में प्रेरित करना चाहिये , उनकी गतिविधियों पर पूरा – पूरा ध्यान रखते हुए समय -समय पर सही निर्देश देते रहना चाहिये |