निमोनिया (Pneumoniae) क्या है , इसके लक्षण एवं घरेलू उपचार

574

Pneumoniae (निमोनिया) रोग मौसम परिवर्तन के दौरान अधिक होता है , निमोनिया फेफड़ो से जुडी हुई बीमारी है ,निमोनिया से फेफड़ो में सूजन या इन्फेक्सशन होजाता है , निमोनिया रोग में फेफड़ो में ऑक्सीजन के साथ-साथ मवाद एवं अन्य तरल पदार्थों का बनना शुरू हो जाता है , निमोनिया रोग का खतरा बच्चों के साथ-साथ जिन को शराब पीने की आदत हो , फेफड़ो से सम्बंधित कोई रोग हो, किडनी की बीमारी हो इन व्यक्ति को निमोनिया का खतरा अधिक रहता है |

निमोनिया रोग के लक्षण :-

1. निमोनिया के रोग में सर्दी ,खांसी बहुत होती है |
2. रोगी को अचानक बुखार आजाता है |
3. पसलियों में दर्द होता है |
4. सांस लेने में तकलीफ होना |
5. ठंड लग कर बुखार आना |
6. आंखे चढ़ जाती है , चेहरा फीका पड़ने लगता है |
7. खांसी में बलगम या खून का आना |

निमोनिया रोग के घरेलू उपचार:-

1. रोगी को गर्म स्थान पर रखना चहिये |
2. अदरक , तुलसी एवं काली मिर्ची डाल कर चाय पिये |
3. गुनगुने पानी का सेवन करे |
4. अलसी पीसकर रुई या कपडे में लगा कर पसलियों की बार-बार मालिस करे |
5. फूला हुआ सुहाग फूली हुई फिटकरी ,तुलसी ,अदरक ,पान के रस और शहद में मिलाकर रोगी को दे |
6. गर्म पानी की भाप दे |