दम घुटना (Suffocation)होने पर सबसे पहले क्या करे

687

Suffocation होने के बहुत से कारण होते हैं , सही कारण का पता लगाकर उस का उपचार करे , दम घुटना पर रोगी को कृत्रिम स्वाश व ऑक्सीजन देकर रोगी की जान बचाई जा सकती हैं ,

Suffocation के उपचार :-

1. रोगी को हवादार खुली जगह पर लिटाना चाहिये |

2. रोगी के पास लोगो की ज्यादा भीड़ जमा न होने दे |

3. जिस कमरे में यह हादसा हुआ हैं , यदि उस कमरे में कोई विषेली गैस का प्रभाव हो तो नाक पर कपडा लगा कर जाना चाहिये |

4. यदि रोगी का दम पानी में डूब कर घुटा हैं , तो रोगी के पेट से पानी निकाल कर मुँह से सांस देना चाहिये , इस के बाद गरम चाय या कॉफी देना चाहिये |

5. यदि गले में कोई वस्तु अटक गई है , तो उसे ऊगली डालकर निकलने का प्रयास करे |

6 . मुँह से सांस देना तथा ऑक्सीजन Suffocation से बचने का अति उत्तम उपाय हैं |