घरेलू औषधियों (Home medicines) का हमारे जीवन में महत्त्व

698

पुराने समय में विज्ञानं ने इतनी उन्नति नहीं की थी , उस समय पेड़ – पौधे की छाल , जड़ी – बूटी एवं कुछ सूखे फलो का प्रयोग औषधियों के रूप में किया जाता था , जैसे – जैसे मानव उन्नति करता गया , नय – नय अविष्कार करता गया ,वैसे – वैसे नय – नय प्रकार की औषधियों का भी अविष्कार होता गया , परन्तु अभी भी गावों में और घरो में औषधियों का प्रयोग होता हैं , परन्तु देखा गया हैं , आधुनिक काल में डॉक्टरो के द्वारा दी जाने वाली दवाई का प्रयोग अधिक हो रहा हैं , परन्तु कुछ ऐसे सामान्य रोग हैं , जिनका इलाज घरेलू औषधियों से आसानी से किया जा सकता हैं , यह औषधिया सस्ती एवं घर पर आसानी से मिल जाती हैं , कभी – कभी डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली दवाई का ज्यादा उपयोग करने से शरीर को नुकसान भी होता हैं , परन्तु घरेलू औषधियों का शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता हैं |

घरेलू औषधियों का हमारे जीवन में महत्त्व :-

1. अचानक किसी बीमारी में कुछ समय के लिए राहत मिलती है , एवं प्रथमिक चिकित्सा में भी सहायता मिलती हैं |
2. छोटी दुर्घटनाओं में काफी सहायता मिलती हैं |
3. कभी – कभी रात के समय बच्चों का जब पेट या कान में दर्द होता है , उस समय घरेलु दवाईयां ही काम आती हैं।
4. इससे धन व समय की बचत होती हैं , बच्चों के पेट में दर्द , या चोट लग जाने पर थोड़ा बहूत इलाज खुद ही किया जा सकता हैं जिस से समय एवं धन दोनों की बचत होती हैं |
5. घरेलू औषधियों के प्रयोग करने से शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता हैं |