डेंगू रोग क्या हैं ? लक्षण एवं उपचार

657

आप सब जानते ही हैं , डेंगू रोग मच्छर के काटने से फैलता , डेंगू रोग में रोगी को बुखार आता हैं , और इस रोग का ईलाज सही समय पर एवं सही तरीके से न किया जाय तो इस से रोगी की जान भी जा सकती है , मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू रोग फैलता है , एडीज इजिप्टी प्रजाती के मच्छर अधिकतर रोशनी में काटते हैं , जैसे दिन में , सुबह के समय या ज्यादा रोशनी में , इस प्रजाती के मच्छर गंदगी में ,बारिश के मौसम ,जमा हुये पानी में ज्यादा पनपते है , डेंगू बुखार का असर मच्छर के काटने के 4 – 5 दिन बाद इस का असर होता हैं ,

डेंगू रोग के लक्षण :- डेंगू रोग में खून में पाई जाने वाली प्लेटलेट्स को कम करती हैं , प्लेटलेट्स ब्लीडिंग को रोकने का काम करती हैं ,यदि खून में प्लेटलेट्स काम है , तो इस का एक कारण डेंगू भी हो सकता हैं , डेंगू रोग में रोगी को बुखार ठंड देकर आता है , डेंगू रोग में रोगी को भूख कम लगती हैं , जी मिथलता हैं , आँखो में दर्द होता हैं , बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती हैं , इस रोग में रोगी के शरीर में हल्के गुलाबी रंग के चकत्ते पड़ने लगते हैं |

डेंगू रोग से बचने के उपाय :- इस रोग से बचाब घर में ही किया जा सकता हैं ,इस रोग से बचने के लिये सबसे पहले अपने घर में साफ सफाई का बहुत ध्यान रखे , घर में निकलने वाला गिला व सुख कचरा अलग-अलग रखे एवं रोजन कचरा घर से बहार फेंके , बारिश के पानी को एक जगह पर जमा न होने दे , शरीर की इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करे , सरसों के तेल को नाक में लगाये जिससे वेक्टेरिया खत्म हो जाये , खाने में हल्दी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करे , तुलसी की पत्ति व शहद का प्रयोग करे , ज्यादा से ज्यादा खान खाये जिस से शरीर मजबूत बने |

Note :- हाल ही में यह रोग उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश में अधिक फेल रहा हैं जिस कारण बहुत से बच्चों की मोत भी हो गई हैं