क्यूबा (Cuba ) बना दुनिया का पहला देश जहाँ बच्चों को लगाई जा रही हे कोरोना वैक्सीन

710

जी हा हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना  वैक्सीन लगाई जा रही है परन्तु अभी देश में 18  साल  से  अधिक उम्र के लड़के और लड़कियों को यहाँ वैक्सीन  लगाई जा रही हे परन्तु दुनिया में एक ऐसा देश हे जहाँ बच्चो को कोरोना वैक्सीन  लगाई जा रही हे जी हा क्यूबा (Cuba ) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहा बच्चों  को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है क्यूबा (Cuba ) में 3  सितंबर  2021  में एक 12  साल के बच्चों  कोरोना वैक्सीन लगाई गई और खबर के अनुसार सोमबार  को एक 2  साल  की  बच्ची  को कोरोना वैक्सीन लगाई गई हे इस तरह क्यूबा (Cuba ) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जहाँ 18  साल  से  कम  उम्र के बच्चों  को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हे

हालांकि  कई देशो में भारत में भी 12  से 18 साल  के बीच  के बच्चों  को कोरोना वैक्सीन  लगाने पर शोध चल रहा हे परन्तु क्यूबा (Cuba ) देश ने दुनिया में सबसे पहले बच्चों  को कोरोना वैक्सीन  लगाने का सिलसिला शुरू कर दिया हे