दवाइयों से हमारे शरीर पर होने वाले हानिकारक प्रभाव

358

कई विषैली दवाइयों का बार- बार सेवन करने से शरीर में रासायनिक परिवर्तन होजाते हैं , जिनके कारण हमारे शरीर में कई प्रकार के Side Effect हो जाते हैं , इन दवाइयों के कारण हमारे शरीर की रोगरोधक शक्ति ख़त्म कर देता हैं , या खत्म कर देता हैं , इस कारण हमें दवाइयों का प्रयोग काम करना चाहिये , एवं डॉक्टर की सलाह के विना कोई भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिये , छोटे या कम घातक रोग का इलाज घरेलू उपचार या औषधियों से करना चाहिये , इन रोगों के लिए दवाइयों का प्रयोग काम करना चाहिये , इन विषैली दवाइयों का प्रयोग ज्यादा करने से इस का असर हमारे ,दिमाक , स्नायु तंत्र , खून और कई अंगो पर पड़ता हैं |

दवाइयों का हमारे शरीर पर Sidde Effect :-

1. पैनिसिलिन के अधिक प्रयोग से खून में मौजूद ल्यूकोसाइट्स में कीटाणुओं से लड़ने की सकती को काम करता हैं |
2. सल्फर युक्त दवाइयों का अधिक प्रयोग करने से इस का प्रभाव हमारे दिमाक पर पड़ता हैं |
3. एंटीवायोटिक दवाइयों के अधिक सेवन से एलर्जी हो सकती हैं |
4. कोकीन युक्त दवाइयों का अधिक प्रयोग करने से इस का असर हमारे फैफड़ो एवं गुर्दो पर पड़ता हैं , तथा उन से खून आने लगता हैं |
5. स्ट्रेप्टोमाइसिन से स्नायु तंत्र पर प्रभाव पड़ता हैं |
6. दर्द की ज्यादा दवाई लेने पर पेट व आंतो में छाले पड़ जाते हैं |
7. अधिक हार्मोन युक्त दवाइयों के प्रयोग करने से हमारे शरीर एवं मुँह पर बाल निकल जाते हैं |