प्रदूषण पर्यावरण के लिए एक गंभीर समस्या हैं , मनुष्य की बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण उनकी आवस्यकता में भी वृद्धि हो रही है हमारी दैनिक गतिविधि बहुत से खतरनाक रसायनो और ओधोगिक करण की प्रक्रिया जल वायु में नकारात्मक परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है उसी में से एक है वायु प्रदूषण , इसके कई हानिकारक प्रभाव हमें नुकसान पहुँचाते हैं।
एक स्वस्थ शरीर के लिए ,शुद्ध वायु ,जल और भोजन का होना जरूरी है , यदि इनमें से कुछ भी अशुद्ध (Impure) होता है ,तो हमारे शरीर में कई बीमारी जन्म ले लेती है | अशुद्ध वायु में बहुत छोटे -छोटे रोगाणु होते है जो की आखो से दिखाई नहीं देते है ,ये रोगाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर हमारे शरीर में उपस्थित खून में मिल कर के कई नय रोग को जन्म देते है ,
कई बार ये रोगाणु हमारे शरीर में रोग उत्पन नहीं कर पाते है | क्योंकि हमारे खून में (Antibodies) पाई जाती है | जो की हमारे शरीर में रोग को फैलने से रोकती है , और रोगाणु को खत्म कर देती है | इसको हम (Immunity ) कहते हैं |
अशुद्ध वायु (Impure air) से होने वाले रोग :-
1. डिफ्थीरिया (Diphtheria)
2. चिकन पॉक्स (Chicken Pox) या छोटी माता
3. चेचक (Small Pox)
4. खसरा (Measles )
5. मम्प्स (Mumps)
6. काली खांसी या कुकुर खांसी (Whooping cough)
7. इन्फ़्लुएन्ज़ा (Influenza)
8. तपेदिक (Tuberculosis)