फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) क्या है ? World Physiotherapy Day कब मनाया जाता है ?

912

मेडिकल साइंस ने पुरी दुनिया में चिकित्सा को नई टेक्निक प्रदान की है , उस में से एक है ,फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) इसे भौतिक चिकत्सक के नाम से भी जाना जाता हे ,फिजियोथेरेपी में ईलाज प्राकतिक एवं व्यायाम के रूप में किया जाता हे , फिजियोथेरेपी के ईलाज में आराम धीरे -धीरे मिलता है परन्तु आराम मिलता जरूर है,

फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) प्रणाली से कई प्रकार के ईलाज किये जाते हे ,फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) के ईलाज में कोई भी ओपरेशन या दवाई की जरुरत नहीं होते बल्कि फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) में ईलाज प्राकतिक,व्यायाम या मसाज के रूप में किया जाता है | फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) के ईलाज से कितनी भी पुरानी चोट का दर्द हो बह ठीक किया जा सकता है , इस के अलावा हडियो का दर्द , शरीर की गतिविधियों को ठीक करने में ,पैर के घुटनो के दर्द को ठीक करने में और हडियो के जोड़ में दर्द के निवारण में फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) प्रणाली का प्रयोग किया जाता है ,फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) प्रणाली का प्रयोग खेल जगत में भी किया जाता है और यह प्रणाली कारगर सिद्ध हुई है |

World Physiotherapy Day कब मनाया जाता है

हर साल 8 सितम्बर को दुनिया में (World Physiotherapy Day) विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है | (WCPT ) ने 1996 में 8 सितम्बर को ( World Physiotherapy Day) विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस का नाम दिया था ,तब से हर साल 8 सितम्बर को दुनिया में( World Physiotherapy Day) विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है |